Followers

Tuesday, 4 December 2012

छोड़कर चला गया वो बिना ही कसूर के ,,,,

जान तेरी दुनिया में मैं प्यार देने आया था
मारी क्यूं ठोकर मैं तो करार देने आया था,,,,,,,,,      शेर,,,,,,

धडकनों में साँसों में,, सारी दुनिया से लड़कर,,
पहली बार प्यार करके;;;जिसको बसाया था ,,,
छोड़कर चला गया वो बिना ही कसूर के ,,,,,,

काश देख ले तू आके हाल कैसा है मेरा
मैं कांपता हूँ रोते रोते नाम ले ले तेरा
कैसे समझाऊँ मेरी सुबकी बढती जाती है
जितना भुलाऊँ तेरी उतनी याद आती है

जीऊंगा मैं कैसे यारो बिना अपनी हूर के ..........
छोड़कर चला गया क्यूं बिना ही कसूर के ,,,,,,

कैसे बतलाऊँ तू कितना मुझको प्यारा था
जिंदगी को जीने का तू ही एक सहारा था
क्या मैं जान सारी उम्र ऐसे ही रोऊंगा
क्या कभी गोद में सर न रखके सोऊंगा

बेचैन देख पायेगा कब जलवे तेरे नूर के........
छोड़कर चला गया क्यूं बिना ही कसूर के ,,,,,,

धडकनों में साँसों में,, सारी दुनिया से लड़कर,,
पहली बार प्यार करके;;;जिसको बसाया था ,,,
छोड़कर चला गया क्यूं बिना ही कसूर के ,,,,,,

Monday, 6 August 2012

पागल तो ना थे वक्त ने पागल बना दिया



पागल तो ना थे वक्त ने पागल बना दिया
जग सो रहा है मुझको ये किसने जगा दिया

रिश्तों की भीड़ देख ली देखा जमाने को
तैयार है एक दूजे की शमा बुझाने को
जिसको भी देखा खोया है वो अपनी दुनिया में
जी भरके हमको लूटा है अपनी तमन्ना ने
हाय रे रोग दिल को ये किसने लगा दिया
पागल तो ना थे ....................................


अपनी ही लाश काँधे पे सब लादे हुवे है
इस जिंदगी के मौत से कुछ वादे हुवे है
किस्मत की लकीरों का मोहरा बने है हम
कहने को जिंदा है मगर आँखों में नही दम
जीते जी कब्र में मुझे किसने सुला दिया
पागल तो ना थे ....................................

रिश्ते नाते बंटते थे सुनते थे कभी से
इंसान बंट गये है सुना है ये अभी से
ना जाने क्या क्या देखेंगे जीते जी दोस्तों
कोई ऐसा जतन बतला दो पा ले मौत को
अ आसमान तेरा हमने क्या बुरा किया
पागल तो ना थे ....................................

खुशियों को तरसती है आज आँखे सभी की
आंसू से नही खून से क्यूं पलकें है भीगी
इक आग सुलगती है आज सबके सीने में
है कौन वो जिसको मजा आया हो जीने में
बेचैन जिंदगी ने ये अच्छा सिला दिया
पागल तो ना थे ....................................

Friday, 11 May 2012

पूरे पानीपत में हंगामा हो गया

वो सर पे करके पल्लू
संग चले हल्लू हल्लू
हुई तकरार सडक पर ही ड्रामा हो गया
यारों पूरे पानीपत में हंगामा हो गया ............वो सर पे करके ..........

दोनों अनाड़ी ना जाने क्या है आशिकी
पर दोनों लगा दी दांव पर ही जिंदगी
बस खुश थे यही सोच कर हम साथ साथ है
मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत के हाथ है
इक खौफ दोनों के मन में रामा हो गया
यारों पूरे पानीपत में हंगामा हो गया ............वो सर पे करके ..........

दोनों की नजर में सिटी अनजान जो ठहरी
इक रेस्टोरेंट ना मिला हमें सारी दोह्परी
कभी बैठते रिक्शा में कभी ऑटो पकड़ते
यूं बिताये दो घंटे हमने गिरते और पड़ते
भारी कमाल हाय मेरे मामा हो गया
यारों पूरे पानीपत में हंगामा हो गया ............वो सर पे करके ..........

वो सच ही कहता है मुझे मैं लल्लू राम हूँ
नही ढंग से करता कुछ भी बिगड़ा काम हूं
पहली दफा मिले और ये अफ़सोस दोस्तों
सब सोच के हो जाता हूँ खामोश दोस्तों
रंग धुप में मेरी जान का ओबामा हो गया
यारों पूरे पानीपत में हंगामा हो गया ............वो सर पे करके ..........

जब दोनों हुवे रुखसत तो रोने लगा वो
मेरी गलतियों को आंसुओ से धोने लगा वो
सोचा किस गरीब से है दिल को लगाया
पहली मुलाकात और पानी तक ना पिलाया
हाय बेचैन महोब्बत में सुदामा हो गया
यारों पूरे पानीपत में हंगामा हो गया ............वो सर पे करके ..........

Saturday, 10 March 2012

मत फेसबुक पर प्यार कर पछतायेगा बेटा



मत फेसबुक पर प्यार कर पछतायेगा बेटा
तू शादीशुदा है, तो बीवी से भी जाएगा बेटा

बरबाद कर देगा तुझको चैटिंग का चस्का
ऑनलाइन का अफेयर है फटा नोट दस का
इस फटे नोट से लेकर क्या खायेगा बेटा ...........तू शादीशुदा है.......


यहाँ काली कलूटी भैंगी भी दिखे एश्वर्या जैसी
जो एक साथ करती है कईयों की ऐसी तैसी
मेरी मानेगा या खाट खड़ी करवाएगा बेटा........तू शादीशुदा है.......

तू गधा है उल्लू का पट्ठा है तो कर ले जा प्यार
तुझे मिलेंगे एफबी पर तुझसे ही घटिया रिश्तेदार
इन रिश्तेदारों से कब तक तू निभाएगा बेटा ........तू शादीशुदा है.......

सुनो फेसबुक है यारो बस महज़ टाइम पास
संजीदा होकर मत करना तुम कोई विश्वास
वरना चैन उड़ेगा तू बेचैन हो जाएगा बेटा ........तू शादीशुदा है.......