Followers

Thursday, 22 December 2011

नया साल आने से पहले ही आपको मुबारकबाद दे रहा हूँ कबूल कीजिये




कामयाबियो का एक सिलसिला मिले
नया साल तुझे फूल जैसा खिला मिले

  
आँखों में रहे चमक होठों पर मुस्कान
ख़ुशी के लम्हे तुझपर हो जाए कुर्बान
तुझसे किसी को भी कुछ ना गिला मिले
नया साल तुझे .....................

व्यपार हो या इश्क रहे खूब मुनाफ़ा
शोहरत में दिनों दिन होवे इजाफा
ख़्वाबों को हकीकत का काफिला मिले
नया साल तुझे .....................

यार- दोस्तों में और रिश्तेदारों में
तेरी ही तारीफ हो चाँद सितारों में
वफाओ का तुझे मुस्कुराता सिला मिले
नया साल तुझे .....................

कमीनो से तेरा ना कभी वास्ता पड़े
ना बात तेरी काटने को कोई भी अड़े
बेचैन सा हर शख्स तुझको भला मिले
नया साल तुझे .....................

1 comment: