मैंने देख लिया है खुदा रहता है जमीं पर
हाँ महसूस किया हैं मैंने उसको यही पर
दे बैठे है हम तो जुल्फों को गिरफ्तारी
नही चाहते जमानत हम अब उम्र सारी
है आरज़ू अब तो मैं दम तोडू यही पर
हाँ महसूस किया हैं........................
वो ताज नही कुछ भी तेरे हुश्न के आगे
और चाँद चमकने की तुझसे दुआ मांगे
असर तेरा होता है महफ़िल में सभी पर
हाँ महसूस किया हैं................
तुम औंस का मोती हो मुझको ये खबर है
कही खो ना दूं तुमको इसी बात का डर है
लिख दी है कई गजले मैंने तेरी हंसी पर
हाँ महसूस किया हैं........................
चले साँस मेरी जब तक तुम याद रहोगे
मेरे इश्क की जीते जी बुनियाद रहोगे
बेचैन जहाँ भर में चाहे रहूँ मैं कही पर
हाँ महसूस किया हैं........................
हाँ महसूस किया हैं मैंने उसको यही पर
दे बैठे है हम तो जुल्फों को गिरफ्तारी
नही चाहते जमानत हम अब उम्र सारी
है आरज़ू अब तो मैं दम तोडू यही पर
हाँ महसूस किया हैं........................
वो ताज नही कुछ भी तेरे हुश्न के आगे
और चाँद चमकने की तुझसे दुआ मांगे
असर तेरा होता है महफ़िल में सभी पर
हाँ महसूस किया हैं................
तुम औंस का मोती हो मुझको ये खबर है
कही खो ना दूं तुमको इसी बात का डर है
लिख दी है कई गजले मैंने तेरी हंसी पर
हाँ महसूस किया हैं........................
चले साँस मेरी जब तक तुम याद रहोगे
मेरे इश्क की जीते जी बुनियाद रहोगे
बेचैन जहाँ भर में चाहे रहूँ मैं कही पर
हाँ महसूस किया हैं........................
No comments:
Post a Comment