Followers

Saturday, 10 March 2012

मत फेसबुक पर प्यार कर पछतायेगा बेटा



मत फेसबुक पर प्यार कर पछतायेगा बेटा
तू शादीशुदा है, तो बीवी से भी जाएगा बेटा

बरबाद कर देगा तुझको चैटिंग का चस्का
ऑनलाइन का अफेयर है फटा नोट दस का
इस फटे नोट से लेकर क्या खायेगा बेटा ...........तू शादीशुदा है.......


यहाँ काली कलूटी भैंगी भी दिखे एश्वर्या जैसी
जो एक साथ करती है कईयों की ऐसी तैसी
मेरी मानेगा या खाट खड़ी करवाएगा बेटा........तू शादीशुदा है.......

तू गधा है उल्लू का पट्ठा है तो कर ले जा प्यार
तुझे मिलेंगे एफबी पर तुझसे ही घटिया रिश्तेदार
इन रिश्तेदारों से कब तक तू निभाएगा बेटा ........तू शादीशुदा है.......

सुनो फेसबुक है यारो बस महज़ टाइम पास
संजीदा होकर मत करना तुम कोई विश्वास
वरना चैन उड़ेगा तू बेचैन हो जाएगा बेटा ........तू शादीशुदा है.......

No comments:

Post a Comment