Followers

Monday, 6 August 2012

पागल तो ना थे वक्त ने पागल बना दिया



पागल तो ना थे वक्त ने पागल बना दिया
जग सो रहा है मुझको ये किसने जगा दिया

रिश्तों की भीड़ देख ली देखा जमाने को
तैयार है एक दूजे की शमा बुझाने को
जिसको भी देखा खोया है वो अपनी दुनिया में
जी भरके हमको लूटा है अपनी तमन्ना ने
हाय रे रोग दिल को ये किसने लगा दिया
पागल तो ना थे ....................................


अपनी ही लाश काँधे पे सब लादे हुवे है
इस जिंदगी के मौत से कुछ वादे हुवे है
किस्मत की लकीरों का मोहरा बने है हम
कहने को जिंदा है मगर आँखों में नही दम
जीते जी कब्र में मुझे किसने सुला दिया
पागल तो ना थे ....................................

रिश्ते नाते बंटते थे सुनते थे कभी से
इंसान बंट गये है सुना है ये अभी से
ना जाने क्या क्या देखेंगे जीते जी दोस्तों
कोई ऐसा जतन बतला दो पा ले मौत को
अ आसमान तेरा हमने क्या बुरा किया
पागल तो ना थे ....................................

खुशियों को तरसती है आज आँखे सभी की
आंसू से नही खून से क्यूं पलकें है भीगी
इक आग सुलगती है आज सबके सीने में
है कौन वो जिसको मजा आया हो जीने में
बेचैन जिंदगी ने ये अच्छा सिला दिया
पागल तो ना थे ....................................